मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, धीरेंद्र शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, आदेश जारी
पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री बिहार दौरे पर थे। इस दौरान जमकर राजनीतिक बवाल भी हुआ था। बिहार में लाखों लोग धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में पहुंचे थे। पिछले दिनों खबर थी कि धीरेंद्र शास्त्री को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले शख्स का नाम अमर सिंह था।
मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उनके पास वाई कैटेगरी की सुरक्षा होगी। इस बात को लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी हो गई है और केंद्र से मंजूरी भी मिल गई है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में धीरेंद्र शास्त्री काफी सुर्खियों में रहे हैं। उनके लाखों प्रशंसक है। हालांकि कई बार उन्हें धमकी भी मिली है। इन्हीं वजह से उनके सुरक्षा बढ़ाई गई है। वाई कैटेगरी की सुरक्षा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक या दो कमांडो होंगे। साथ ही साथ पुलिसकर्मियों सहित सुरक्षा घेरे में 8 जवान शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: Bihar: बाबा बागेश्वर पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया 1000 का जुर्माना, इस वजह से काटा गया चालान
पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री बिहार दौरे पर थे। इस दौरान जमकर राजनीतिक बवाल भी हुआ था। बिहार में लाखों लोग धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में पहुंचे थे। पिछले दिनों खबर थी कि धीरेंद्र शास्त्री को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले शख्स का नाम अमर सिंह था। उसने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा को फोन किया था। बाद में इस पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया। वहीं, गुजरात उच्च न्यायालय ने उस जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से बुधवार को इनकार कर दिया, जिसमें पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के ‘दिव्य दरबारों’ के दौरान सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने वाली कोई गतिविधि न हो। शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख हैं।
अन्य न्यूज़