मध्य प्रदेश कांग्रेस 05 अक्टूबर को करेगी मौन धरना-प्रदर्शन

Congress to stage silent protest
दिनेश शुक्ल । Oct 3 2020 10:41PM

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ चौपट हो चुकी है। अपराधी तत्व बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे हैं। हमारी बहन-बेटियां न घर में न बाहर, न दिन में और न रात में, कभी भी सुरक्षित नहीं हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश और देश में हो रही महिलाओं और बच्चीयों के साथ बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाओं को 05 अक्टूबर को मौन धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर भाजपा राज में बहन-बेटियों के साथ बढ़ रही दरिंदगी, दुष्कर्म गैंग रेप व हत्याओं की घटनाओं के विरोध में मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस मौन धरना-प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शित करेगी। इस दौरान कांग्रेस इन घटनाओं से जुड़े दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की सरकार से मांग करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल, अन्ना हजारे हाथरस पर क्यों चुप हैं, मोदी की गोदी में बैठ गए क्या? - सज्जन सिंह वर्मा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ भाजपा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“ का बढ़-चढ़ कर नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यों में ही आज बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। चाहे यूपी के हाथरस की घटना हो या मध्य प्रदेश के खरगोन, सतना, जबलपुर, खंडवा, सिवनी , कटनी या नरसिंहपुर की घटना हो, आज हमारी बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ चौपट हो चुकी है। अपराधी तत्व बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे हैं। हमारी बहन-बेटियां न घर में न बाहर, न दिन में और न रात में, कभी भी सुरक्षित नहीं हैं। बेहद शर्मसार कर देने वाली बात है कि विपक्ष में बैठकर यही ज़िम्मेदार भाजपा नेता छोटी सी घटना पर भी खूब धरना-प्रदर्शन देते थे, खूब भाषण देते थे, मासूम बच्चियों को घरने पर साथ में बैठाकर विरोध प्रदर्शन करते थे, आज वो सब गायब हैं, मौन हैं?

इसे भी पढ़ें: आज हम गांधी जी को तो मानते हैं लेकिन गांधी जी की नहीं मानते- शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है, थानों में पीड़िता और उसके परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, यहां तक कि उनकी रिपार्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है, उल्टा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले निरंतर बुलंद होते जा रहे हैं। इन सभी घटनाओं के विरोध में, बहन-बेटियों की सुरक्षा व उन्हें न्याय दिलाने की माँग को लेकर नींद में सोई मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जगाने और दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने की माँग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पर कांग्रेसजन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 5 अक्टूबर, सोमवार को गांधी प्रतिमा- डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना-प्रदर्शन देंगे। धरना प्रदर्शन में स्थानीय स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेस पक्ष के समस्त जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़