मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

Nirmala Sapre joins BJP
ANI

सप्रे सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। बाद में, पत्रकारों से बातचीत में सप्रे ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पा रही थीं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं। वह मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाली तीसरी विधायक हैं। सप्रे सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। बाद में, पत्रकारों से बातचीत में सप्रे ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पा रही थीं। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी सत्ता से बाहर है और दावा किया कि विपक्षी दल के पास विकास का कोई एजेंडा भी नहीं है। सप्रे ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की धारा में शामिल हो गयी हूं।’’ निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह 29 मार्च को कांग्रेस छोड़कर और भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़