मदनी बोले- मुल्क हमारा है, जो हमें पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं, वो खुद चले जाएं

ashad madani
ANI
अंकित सिंह । May 29 2022 12:09PM

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने कहा कि यदि भारत सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने का प्रयास करती है, तो भारत के मुसलमान और समाज के अन्य वर्ग इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे और संवैधानिक दायरे में हर संभव कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने देश में कथित तौर पर बढ़ती साम्प्रदायिकता पर चिंता व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के सालाना दो दिवसीय मुंतज़िमा (प्रबंधक समिति) के अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में ‘केंद्र सरकार से उन तत्वों और ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने’ का आग्रह किया गया है जो लोकतंत्र, न्यायप्रियता और नागरिकों के बीच समानता के सिद्धांतों के खिलाफ हैं और इस्लाम तथा मुसलमानों के प्रति कटुता फैलाती हैं। इसके साथ ही जमीयत उलमा-ए-हिंद ने "संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने और एक समान नागरिक संहिता लागू करने के प्रयासों" पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया।

इसे भी पढ़ें: सरकार के संरक्षण में बहुसंख्यक समुदाय के दिमाग में जहर घोला जा रहा है: जमीयत

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने कहा कि यदि भारत सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने का प्रयास करती है, तो भारत के मुसलमान और समाज के अन्य वर्ग इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे और संवैधानिक दायरे में हर संभव कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। इसके साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा कृष्णभूमि मामले पर जमीयत उलमा-ए-हिंद ने कहा कि देश में शांति और सद्भाव के लिए प्राचीन पूजा स्थलों पर पिछले विवादों को बार-बार उठाना उपयुक्त नहीं है। इसके साथ ही कहा गया कि ये मुद्दे देश के अमन-शांति और अखंडता को नुकसान पहुंचाता है। जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में कहा कि अल्पसंख्यकों की लड़ाई किसी हिंदू से नहीं बल्कि धर्म के आधार पर आग लगाने वाली सरकार से है जिसका मुकाबला अदालत के जरिये किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: मस्जिद पर देवबंद में जमीयत की सबसे बड़ी बैठक, 25 राज्यों से मुस्लिम संगठन मथुरा, काशी, सिविल कोड पर करेंगे चर्चा

मदनी ने साफ तौर पर कहा कि यह मुल्क हमारा है और हम इसे बचाएंगे। उन्होंने कहा कि जिसे हमारा मजहब बर्दाश्त नहीं होता वह कहीं और चले जाएं। हमें पाकिस्तान जाने का मौका मिला था लेकिन हम नहीं गए। जो हमें बार-बार पाकिस्तान भेजने के बाद करते हैं वह खुद पाकिस्तान चले जाएं। इस जलसे में मौजूद लोगों से मदनी ने सब्र करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यक नहीं है, हम इस मुल्क में दूसरे बहुसंख्यक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मुस्लिम पर्सनल लॉ को खत्म करना चाहती है। शादी, तलाक जैसी चीजें मजहबी हिस्सा है। मुसलमान अपने मजहबी लॉ में कोई बदलाव मंजूर नहीं करेंगे। 

अरशद मदनी ने कहा, मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर कुछ लोग सड़कों पर उतरने की सलाह देते हैं जिनसे मैं कहना चाहूंगा कि आपके बुजुर्ग कभी भी खराब हालात होने पर सड़कों पर नहीं आए। उन्होंने कहा, हमारे सामने बाबरी मस्जिद सहित कई मसले थे, हम चाहते तो सड़क पर आ सकते थे लेकिन हमने कानूनी लड़ाई लड़ी। सड़कों पर उतरेंगे तो आप कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे और ऐसा करने की सलाह देने वाले गलती कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं। अरशद मदनी ने कहा, अगर हम मोहब्बत और प्यार का पालन करेंगे तो आग लगाने वाले खुद खत्म हो जाएंगे। मुस्लिम नेता ने कहा, हमारा मुकाबला किसी हिंदू से नहीं बल्कि सरकार से है जो धर्म के आधार पर लोगों का इस्तेमाल करके आग लगाना चाहती है और हम इससे अदालत के जरिये लड़ेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़