नायडू ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके त्याग को लोग सम्मान के साथ करते हैं याद

Sardar Vallabhbhai Patel

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘स्वाधीनता आंदोलन में उनके त्याग और संघर्ष, राष्ट्र के एकीकरण और अखंडता के लिए उनके दृढ़ संकल्प को देश का प्रत्येक नागरिक आज भी सम्मान के साथ कृतज्ञतापूर्वक याद करता है।’’

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में उनके त्याग और संघर्ष को लोग सम्मान के साथ याद करते हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है। कृतज्ञ राष्ट्र के साथ उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वाधीनता आंदोलन में उनके त्याग और संघर्ष, राष्ट्र के एकीकरण और अखंडता के लिए उनके दृढ़ संकल्प को देश का प्रत्येक नागरिक आज भी सम्मान के साथ कृतज्ञतापूर्वक याद करता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: ईमानदारी, दृढ़ निश्चय, समर्पण, निष्ठा और हिम्मत की मिसाल थे सरदार पटेल 

उन्होंने 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान की भी सराहना की। सरदार पटेल भारत के पहले गृह मंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़