उप राज्यपाल मुर्मू ने आतंकी हमले में मारे गए BJP नेता के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

murmu

उपराज्यपाल ने आतंकी हमले में मारे गए भाजपा नेता शेख वसीम बारी के के आश्रितों से मुलाकात कर 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू बांदीपुरा जिले में आतंकी हमले में मारे गए भाजपा नेता शेख वसीम बारी के परिवार से मुलाकात करने मंगलवार को उनके घर पहुंचे। हमले में बारी के पिता और भाई की भी मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: जितेन्द्र सिंह और राम माधव ने खुद को किया पृथक, J&K भाजपा प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित

एक बयान के मुताबिक, उपराज्यपाल ने मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान, मुर्मू ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों को हर हाल में कानून के दायरे में लाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़