नए साल पर बड़ा तोहफा सस्ता हुआ LPG सिलेंडर! कीमतों में कटौती हुई, जानिए नई कीमत दरें

LPG cylinder
ANI

नववर्ष पर सरकारी ऑयल कंपनियों ने एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बुधवार को ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में भी 1.54 फीसदी की गिरावट आई।

नए साल की शुरुआत ही में ग्राहकों को बड़ा तोहफा मिल गया है। 1 जनवरी से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है, जिससे नए साल में लोगों को राहत मिली है। मी़डिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1,818.5 से घटकर ₹1,804 हो गई है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बुधवार को ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में भी 1.54 फीसदी की गिरावट आई।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों कटौती

हाल ही में कीमतों में कटौती एलपीजी की कीमतों में लगातार पांच महीनों की बढ़ोतरी के बाद की गई है। पांच बार की गई बढ़ोतरी में एलपीजी की कीमतों में 19 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम 172.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि, अगस्त से पहले, कीमतो में 4 बार की कटौती के कारण 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 148 रुपये की कमी आई थी।

अलग-अलग शहरों में एलपीजी की कीमतें

-अब मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,756 रुपये है।

- कोलकाता में इसकी कीमत 1,911 रुपये और चेन्नई में 1,966 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़