महाराष्ट्र में करीब 17 महीनों में कोविड-19 के सबसे कम मामले आए

Covid Update
प्रतिरूप फोटो

राज्य के एक स्वस्थ्य विभाग अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 3,033 मरीजों को छुट्टी दी गयी और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 64,04,320 हो गयी है। महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 32,115 मरीज उपचाराधीन हैं

मुंबई| महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,736 नए मामले आए जो पिछले 17 महीनों में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही 36 और मरीजों के जान गंवाने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,39,578 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,79,608 हो गयी है। राज्य में 16 मई 2020 के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। उस समय संक्रमण के 1,606 नए मामले दर्ज किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत, 606 नए मामले

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 3,033 मरीजों को छुट्टी दी गयी और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 64,04,320 हो गयी है। महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 32,115 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के सबसे अधिक 401 नए मामले मुंबई में सामने आए। मृतकों में से सबसे अधिक 18 लोगों की मौत पुणे क्षेत्र में हुई। इसके बाद नासिक क्षेत्र में 10 मरीजों ने जान गंवाई।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 :असम में 270 नए मामले, मिजोरम सरकार ने घर पर भी मास्क पहनने को कहा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़