जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता हर क्षेत्र को प्रभावित कर रही है:फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने कहा कि नई नौकरियां पैदा करने और मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए सरकार के बार-बार के आश्वासन के बावजूद वादे पूरे नहीं हुए हैं।
श्रीनगर| नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता’ हर क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है लेकिन घाटी की पीड़ा आर्थिक तबाही से भी आगे है।
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर, नयी दिल्ली में शासकों के स्मरण से धुंधला गया है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार प्रतिकूल मौसम की वजह से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी: सिन्हा
उन्होंने कहा, “ जमीन पर हालात सरकार के दावों के विपरीत हैं। सभी मोर्चो पर अनिश्चितता है- राजनीतिक, आर्थिक और शिक्षा-और यह 2019 के बाद से और गहरी हुई है। हमारे युवा लगातार इसे सहन कर रहे हैं।” नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने कहा कि नई नौकरियां पैदा करने और मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए सरकार के बार-बार के आश्वासन के बावजूद वादे पूरे नहीं हुए हैं।
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, “नाउम्मीदी और चिंता से ग्रसित हमारे नौजवानों को नशीले पदार्थों की लत लग रही है। यह स्थिति बहुत गंभीर है।
इसे भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी ने बारामुला में पहले साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया
अन्य न्यूज़