मीनाक्षी लेखी ने बारामुला में पहले साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया

Meenakshi Lekhi
प्रतिरूप फोटो

लेखी ने इस प्रकार के महोत्सव आयोजित करने के लिए जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे महोत्सव देश के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं जिससे वे अपने भीतर रचनात्मकता तलाश सकें।

श्रीनगर|  केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में पहले साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा आयोजित साहित्य महोत्सव में देश की कई साहित्यिक हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।

लेखी ने इस प्रकार के महोत्सव आयोजित करने के लिए जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे महोत्सव देश के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं जिससे वे अपने भीतर रचनात्मकता तलाश सकें।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की कांग्रेस की मांग

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़