Loktantra Bachao Rally । जेल से Arvind Kejriwal ने जनता के नाम भेजा संदेश, दी 6 गारंटियां, सलाखों के अंदर के हालात का भी किया जिक्र

Sunita Kejriwal
X
एकता । Mar 31 2024 1:57PM

अपने संदेश में अरविंद केजरीवाल ने जनता को छह गारंटियां दी। उन्होंने लिखा, 'अगर आप विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को मौका देते हैं तो हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे। अगर सत्ता में आए तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अच्छे अस्पतालों और शिक्षा समेत छह गारंटी को पूरा करेगा।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में सुनीता केजरीवाल ने अपने पति अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया। केजरीवाल ने अपने संदेश में देश के सामने 6 गारंटी रखी है। इनमें 'पूरे देश में 24 घंटे बिजली, कोई पावर कट नहीं होगा, पूरे देश में गरीबों की बिजली फ्री की जाएगी, हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाई जाएगी, हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा, किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक एमएसपी दी जाएगी, दिल्लीवासियों को पूर्ण सरकार दी जाएगी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा, हर जिले में मल्टि स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाई जाएगी' गारंटियां शामिल हैं।

सुनीता केजरीवाल ने जनता से पूछे सवाल, कहा- केजरीवाल शेर है

सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का संदेश पढ़ने से पहले जनता से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने जनता से पूछा कि मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप सब मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार इंसान हैं? ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए?' सुनीता ने आगे कहा, 'केजरीवाल को इन्होंने गिरफ्तार कर लिया, आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक उनको जेल में नहीं रख पाएंगे, करोड़ों लोगों के दिलों में बस्ते हैं केजरीवाल, जिस बहादुरी और साहस से वो देश के लिए लड़ रहे हैं, कई बार मुझे लगता है आजादी की लड़ाई में वो फ्रीडम फाइटर थे, जो देश के लिए लड़ते लड़ते शहीद हो गए, इस जन्म में भी केजरीवाल को भारत माँ के संघर्ष के लिए भेजा है।'

इसे भी पढ़ें: Loktantra Bachao Rally । रामलीला मैदान पहुंचे बड़े नेता, Sunita Kejriwal भी मंच पर मौजूद, रैली में पढ़ेंगी दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश

जेल से केजरीवाल ने जनता को भेजा संदेश, बताए अपने हालात

अरविन्द केजरीवाल ने अपने संदेश लिखा, 'मेरे प्यारे भारतवासियों, जेल से आप सब अपने बेटे और भाई का प्रणाम स्वीकार कीजिये। मैं आज आपसे वोट नहीं मांग रहा, न ही आने वाले चुनाव में किसी को हराने या जीताने की बात भी नहीं कर रहा। आज मैं देश के 140 करोड़ लोगों को एक बड़ा भारत बनाने के लिए सहयोग मांगता है। लोगों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूँ। भारत एक महान देश है, हमारी संस्कृति कई हजार वर्ष पुरानी है, भगवान का दिया सब कुछ है भारत में फिर भी हम पिछड़े क्यों है? हम गरीब क्यों है?'

अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में जेल के अंदर के हालात बताते हुए कहा, 'मैं यहाँ जेल में हूँ, यहाँ काफी समय सोचने के लिए मिलता है, रात को टूट-टूटकर नींद आती है। भारत माँ के लिए सोचता हूँ, भारत माँ बहुत दुखी हैं, दर्द में हैं, जब महंगाई की वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी नजीब नहीं होती तब भारत माँ को बहुत दर्द होता है।

अपने संदेश में अरविंद केजरीवाल ने जनता को छह गारंटियां दी। उन्होंने लिखा, 'अगर आप विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को मौका देते हैं तो हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे। अगर सत्ता में आए तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अच्छे अस्पतालों और शिक्षा समेत छह गारंटी को पूरा करेगा। दिल्ली के लोगों ने पिछले 75 वर्ष में अन्याय झेला है; अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़