इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही, कनिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
लेकर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने एक राशन दुकान व्यापारी से हर माह 15 हजार रिश्वत की मांग की थी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी को शासकीय राशन दुकान संचालक से 15 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें:100 किलो बारूद और 1000 डेटोनेटर हुए चोरी, पुलिस कर रही है जांच
दरअसल इस मुद्दे को लेकर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने एक राशन दुकान व्यापारी से हर माह 15 हजार रिश्वत की मांग की थी। और रिश्वत ना देने के एवज में दुकान पर कार्यवाही करने की बात कर रहा था।
वहीं लोकायुक्त ने कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने फोन पर बातचीत में राशन व्यापारी से हर माह 15 हजार की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें:वन विहार में दुबारा शुरू होगी नाइट सफारी, सरकार ने दी मंजूरी
आपको बता दें कि आवेदक अमित कलसी ने कहा कि उनकी चंदन नगर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी को शासकीय राशन दुकान संचालक से 15 हजार रिश्वत लेते हुए राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आवा लग्जरी टाउनशिप से पकड़ा।
अन्य न्यूज़