सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो लोकसभा चुनाव, TMC नेता की मांग पर बीजेपी बोली- ममता बनर्जी को नया संविधान लिखने देना चाहिए
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पर पश्चिम बंगाल के एलओपी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भारत के संविधान के शब्द हैं कि हर कोई भारत की संसद द्वारा अनुमोदित कानूनों के अनुसार चले।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के 'चुनावी' ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने 19 मार्च को कहा कि ब्रायन और उनकी पार्टी एक नया संविधान बनाना चाहते हैं। सुकांत मजूमदार ने कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन और उनकी पार्टी के नेता नया संविधान बनाना चाहते हैं। आइए एक काम करें, हमें ममता बनर्जी को नया संविधान लिखने देना चाहिए। ईसीआई को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यह राज्य चुनाव आयोग की तरह काम नहीं करेगा और जो भी ममता बनर्जी कहेंगी वह करेगी।
इसे भी पढ़ें: NIA ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पर पश्चिम बंगाल के एलओपी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भारत के संविधान के शब्द हैं कि हर कोई भारत की संसद द्वारा अनुमोदित कानूनों के अनुसार चले। डेरेक ओ'ब्रायन की पार्टी (टीएमसी) पश्चिम बंगाल में संविधान के चार स्तंभों को नष्ट कर दिया है। बता दें कि डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया था कि भाजपा की गंदी चालें ईसीआई जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईसीआई को पार्टी कार्यालय में बदल रही है?
इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, यूपी-गुजरात समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश, बंगाल के DGP भी नपे
टीएमसी नेता ने कहा था कि हम ईसीआई या एचएमवी? निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों का स्थानांतरण! स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 2024 का चुनाव चाहते हैं।
अन्य न्यूज़