Lok Sabha elections 2024: तेलंगाना में BRS-BSP गठबंधन की घोषणा, सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा जल्द

kcr
ANI
अंकित सिंह । Mar 5 2024 5:36PM

केसीआर ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि बीआरएस और बसपा अगला संसदीय चुनाव मिलकर लड़ेंगे। हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है। हम कल तय करेंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।

भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने कई पहलुओं पर मिलकर काम किया है और सीट बंटवारे को लेकर फैसला करेंगे। केसीआर ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि बीआरएस और बसपा अगला संसदीय चुनाव मिलकर लड़ेंगे। हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है। हम कल तय करेंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी CM रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को बता दिया बड़ा भाई, गुजरात मॉडल की तारीफ में पढ़ें कसीदे

केसीआर ने कहा कि मेरी अभी तक मायावती से बात नहीं हुई है। मेरी सिर्फ आरएस प्रवीण कुमार से बात हुई है। बीएसपी नेता आरएस प्रवीण ने कहा कि केसीआर से मिलकर अच्छा लगा। यह संविधान को नष्ट करने की साजिश है। देश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को एक साथ रोकने की जरूरत है। हमारी (बीआरएस और बीएसपी) दोस्ती तेलंगाना को पूरी तरह से बदल देगी। विशेष रूप से, केसीआर का बीआरएस विपक्ष के I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा नहीं था और अपने दम पर चुनाव में उतरता।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने तेलंगाना को दी बड़ी सौगात, कहा- ये चुनावी सभा नहीं, देश में चल रहा विकास का उत्सव

हालांकि, बीएसपी के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी और बीआरएस-बीएसपी गठबंधन से होगा। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को चार उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की। पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों पर दोबारा भरोसा जताया है। तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीट हैं। बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव द्वारा घोषित उम्मीदवारों में एन. नागेश्वर राव (खम्मम), बी. विनोद कुमार (करीमनगर), मलोथ कविता (महबूबाबाद) और कोप्पुला ईश्वर (पेद्दापल्ली) शामिल हैं। नागेश्वर राव और कविता मौजूदा लोकसभा के सदस्य हैं। विनोद कुमार पूर्व लोकसभा सदस्य हैं, जबकि कोप्पुला ईश्वर पिछली बीआरएस सरकार में मंत्री थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़