बिहार विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, गुस्से से लाल हुए CM नीतीश, तेजस्वी का निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि मैं मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच कराने के लिए कहूंगा। यहां बोतलें आ जाएं तो यह कोई सामान्य बात नहीं है। ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई की जाए।
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था। इस दौरान विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतले मिलने से हड़कंप मच गया। विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें कैसे पहुंची, इसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने इसके जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि मैं मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच कराने के लिए कहूंगा। यहां बोतलें आ जाएं तो यह कोई सामान्य बात नहीं है। ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई की जाए।
नीतीश ने कहा कि मैंने उनसे (उप मुख्यमंत्री) पूछा, उन्होंने कहा कि इस परिसर में कहीं शराब की बोतलें मिलीं। यह बेहद खराब है। यह कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? मैं स्पीकर के सामने यह कहता हूं, अगर वह अनुमति देते हैं तो मैं सभी से आज ही इसकी जांच करने के लिए कहूंगा। वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं सदन के नेता (सीएम नीतीश कुमार) से कहना चाहूंगा कि कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।I will tell Chief Secretary and DGP to get an inquiry done. It is not an ordinary thing if the bottles came here. The one who is doing this should not be spared. Strict action should be taken: Bihar CM Nitish Kumar in State Assembly
— ANI (@ANI) November 30, 2021
(Source: Bihar Vidhan Sabha) pic.twitter.com/cRKzXVhbci
इसे भी पढ़ें: बिहार में मतदान के बाद लोगों के खातों से उड़े पैसे, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हल्ला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई ?मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए। शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर हमने देखी है। नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है। CM को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
अन्य न्यूज़