3 बजे होगी विधायक दल की बैठक, बातचीत के बाद आगे का निर्णय होगा: तोमर

Narendra Singh Tomar

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा विधायकों से बातचीत के लिए देहरादून पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है।

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत के बाद अब धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत के बाद बंगाल में ममता बनर्जी की कुर्सी पर भी मंडरा रहा 'संवैधानिक संकट' 

इसी बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा विधायकों से बातचीत के लिए देहरादून पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में हम सब विधायकों से बातचीत करेंगे और उनके मशवरे के बाद हम आगे का निर्णय लेंगे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बोले- उत्तराखंड में खिलौनों की तरह मुख्यमंत्री बदला जा रहा है 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अब संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए तीरथ सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़