Madhya Pradesh के नेता प्रतिपक्ष ने लोकायुक्त कार्यालयों में आगजनी को बताया साजिश, सरकार पर घोटाले छिपाने का लगाया आरोप

Leader of Opposition
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 28 2024 5:41PM

लोकायुक्त कार्यालयों में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए संभावना जतायी कि राज्य में बड़े स्तर पर हुए घोटालों को छुपाने के लिए जानबूझकर दफ्तरों में आग लगाई जा रही है।

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने लोकायुक्त कार्यालयों में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए संभावना जतायी कि राज्य में बड़े स्तर पर हुए घोटालों को छुपाने के लिए जानबूझकर दफ्तरों में आग लगाई जा रही है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है। साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि इस मुद्दे को वे विधानसभा के सत्र में भी उठायेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने अलग से जांच समिति बनाकर और न्यायालय की देखरेख में इस मामले की जांच करवाने की मांग भी की है।

वार्ता के दौरान सिंगार ने प्रदेश में हुए नल-जल घोटाले का भी मुद्दा उठाया और सरकार से जांच करवाने की मांग की है। प्रदेश में हाल ही में चर्चा में रहे नर्सिंग घोटाले को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस घोटाले में डॉक्टर और नर्स समेत तमाम लोग फर्जी हैं जबकि सिर्फ मरीज ही असली हैं। जिनकी जान के साथ सरकार लगातार खिलवाड़ कर रही है। इस घोटाले की उंगली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग पर उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सारंग पर भी कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने दावा किया की सीएम यादव समाज के नेता के रूप में खुद की ब्रांडिंग करने में लगे हैं और उनको प्रदेश की कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं रह गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़