#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 24 April 2019

latest-hindi-news-of-24-april-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

अक्षय कुमार ने की प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरी तरह से गैर राजनीतिक गपशप

अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ‘मजेदार व पूर्णत: गैर राजनीतिक गपशप’ की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से उनके बचपन और संघर्ष से जुड़े हुए सवाल पूछे। इंटरव्यू के टीजर जारी किए गए हैं। इसमें अक्षय पीएम से नॉन पॉलिटिकल सवाल पूछ रहे हैं और मोदी भी बेहद कूल अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए हैं।

प्रियंका गाँधी ने कहा भाजपा का जनता से ताल्लुक नहीं, बस हवा में उड़ रही है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को मतदाताओं से अपील की कि वे झूठ की राजनीति एवं नकारात्मक राजनीति को परे करें। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति जमीनी राजनीति नहीं है । उसका जनता से ताल्लुक नहीं है। भाजपा हवा में उड़ रही है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और नौजवान प्रताड़ित है तथा महिलाएं असुरक्षित हैं।  उन्होंने मतदाताओं से कहा,  राजनीति को बदलिये ... सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए नहीं ... अपनी जरूरतों के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और देश को बचाने के लिए।

नरेंद्र मोदी ने कहा हार सुनिश्चित देखकर विपक्षी पार्टियों ने EVM पर फोड़ा ठीकरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि देश में तीसरे दौर के मतदान के बाद अपनी हार सुनिश्चित देख कर अब समूचा विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने आज यहां लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में केन्द्रीय आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा में यह आरोप लगाया। 

दिल्ली पुलिस ने कहा शादी से नाखुश पत्नी ने रोहित शेखर तिवारी को मौत के घाट उतारा

दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा को उनकी कथित तौर पर हत्या करने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों अपनी शादी से खुश नहीं थे और उनमें लगातार झगड़े होते रहते थे। रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी। वह लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ।

उदित राज नहीं रहे चौकीदार, कांग्रेस में हुए शामिल

टिकट कटने से नाराज भाजपा सांसद उदित राज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। भाजपा ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज की जगह सूफी गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्यासी बनाया था। जिसके बाद दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले उदित राज ने पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उदित राज ने दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ‘दलित विरोधी’ है। नाराज सांसद उदित राज के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी ने अपनी टीम को बुधवार को निर्देश दिया कि उदित राज को पार्टी के सोशल मीडिया समूहों से हटा दिया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़