जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

Bandipora

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाजिन शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष जानकारी मिलने पर हाजिन के गुंडजहांगीर इलाके में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की गई।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कॉलेज, सिनेमा, मॉल खुले, टीके की एक खुराक लेने वालों को प्रवेश की अनुमति

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बेहद संदिग्ध तरीके से व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘उसकी पहचान हाजिन के चंदरगीर निवासी मुजम्मिल शेख उर्फ अबू माविया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक चीनी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई।’’

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति हाल ही में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और उसे हाजिन शहर और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़