'लालू का थोपड़ा साफ कर दिया है', बिहार-यूपी उपचुनाव ने नतीजों पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज

giriraj singh
ANI
अंकित सिंह । Nov 23 2024 4:21PM

भाजपा नेता ने कहा कि हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार करेंगे। कांग्रेस तेलंगाना में जीत गई तो बल्ले बल्ले, अगर महाराष्ट्र में हार गई तो ईवीएम पर सवाल। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए को मिला दो-तिहाई से अधिक बहुमत दर्शाता है कि लोगों ने उद्धव ठाकरे और (शरद) पवार को खारिज कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के आने वाले नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदर्शन पर शनिवार को कहा कि यूपी में जनता ने लालू प्रसाद का सूपड़ा साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम झारखंड के नतीजों को स्वीकार करते हैं। तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी में जनता ने लालू प्रसाद को सूपड़ा साफ कर दिया है। लालू का थोपा साफ कर दिया है। जब विपक्ष हारेगा तो कहेगा कि ईवीएम ग़लत है। 

इसे भी पढ़ें: Aaditya Thackeray को जिताने में चाचा राज ने की बड़ी मदद! मगर उद्धव ने अमित को हरा दिया?

भाजपा नेता ने कहा कि हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार करेंगे। कांग्रेस तेलंगाना में जीत गई तो बल्ले बल्ले, अगर महाराष्ट्र में हार गई तो ईवीएम पर सवाल। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए को मिला दो-तिहाई से अधिक बहुमत दर्शाता है कि लोगों ने उद्धव ठाकरे और (शरद) पवार को खारिज कर दिया है। आज बीजेपी का स्ट्राइक रेट करीब 87% है. महाराष्ट्र में बीजेपी को 60 फीसदी से ज्यादा सीटें मिली हैं। 

इसे भी पढ़ें: Devendra Fadnavis को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, सड़कों पर लगाए गए पोस्टर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन अपराह्न तीन बजे तक 288 विधानसभा सीट में 225 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग केआंकड़ों में यह जानकारी दी गई। चुनाव नतीजों की निश्चितता के बाद अब सबका ध्यान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर केंद्रित हो गया है जो अपनी पार्टी की शानदार जीत के सूत्रधार माने जा रहे हैं। राजनीतिक हलकों में ऐसी खबरें जोरों पर हैं कि राज्य के दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री तीसरी बार यह पद संभालेंगे मनोहर जोशी महाराष्ट्र के पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़