IPL से पहले गर्जे Lallit Modi, Rahul Gandhi के खिलाफ UK में केस करने की तैयारी, भगौड़ा साबित करने की दी चुनौती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ललित मोदी को भगोड़ा कहा था, जिसके बाद अब ललित मोदी ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है। खुद को भगौड़ा कहे जाने पर कांग्रेस के खिलाफ ललित मोदी ने सख्त तेवर दिखाए है। यहां तक राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटने की धमकी भी दी है।
आईपीएल के संस्थापक रहे ललित मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। ललित मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटने की धमकी तक दे डाली है। ललित मोदी ने ब्रिटेन की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी है। ललित मोदी ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने मोदी सरनेम विवाद में सांसद सीट गंवाने वाले नेता द्वारा भगौड़ा कहे जाने पर आपत्ति जताई है।
बता दें कि राहुल गांधी ने वर्ष 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक आयोजित की गई चुनावी रैली के दौरान कहा था कि, सभी चोरों का एक ही सरनेम है मोदी। इस मामले पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता जा चुकी है। वहीं अब ललित मोदी ने भी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ललित मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया है। इसके बाद भी ललित मोदी खुद को सामान्य नागरिक ही बता रहे है। इस संबंध में ललित मोदी ने राम नवमी के दिन लगातार कई ट्विट कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं भगोड़ा हूं इसका क्या सबूत है, किस आधार पर भगोड़ा बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे कभी दोषी नहीं ठहराया गया है, इसलिए वो एक सामान्य नागरिक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता सिर्फ बदले की राजनीति कर रहे है।
ललित मोदी ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को तत्काल ही यूकी की अदालत में घसीटने का फैसला किया है। उन्हें अपने लिए ठोस सबूत इकट्ठे करने चाहिए और उनके साथ ही यहां आए। ललित मोदी सिर्फ राहुल गांधी पर हमला कर ही चुप नहीं हुआ। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी जमकर लताड़ा है। उन्होंने कांग्रेस नेता आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा और सतीश शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि सभी के पास विदेशों में संपत्ति है।
राहुल को कहा पप्पू
ललित मोदी ने राहुल गांधी को पप्पू बोलते हुए कहा कि मैं पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं। मैं सामान्य नागरिक हूं। ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है कि विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि मैंने 15 सालों में कोई पैसा लिया हो ये बात साबित नहीं हुई है। ये जरुर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का वो खेल इवेंट बनाया जिसने लगभग 100 अरब डॉलर की कमाई की है।
अन्य न्यूज़