मध्य प्रदेश की लाड़ली ने अपने ससुराल राजस्थान से भेजी पीपीई किट्स, अभी तक 700 पीपीई किट्स कर चुकी चिकित्सकों को भेंट

Ladli of Madhya Pradesh
दिनेश शुक्ल । Jun 3 2020 9:22PM

ऐसे में दर्शना को अपने पीहर भोपाल की भी याद आ गई जहाँ कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। दर्शना तैलंग ने वर्ष 2000 के शुरुआत में भोपाल के उपनगर हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के साधु वासवानी कॉलेज से बीएससी कम्प्यूटर साइंस में स्नातक हैंI भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज से उन्होंने एमएससी गणित की डिग्री हासिल की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की बेटी ने अपने ससुराल राजस्थान से भोपाल के कोरोना योद्धा चिकित्सकों के लिए पीपीई किट भेजी है। जिस प्रकार देश में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है उसे देखते हुए सबको अपना गाँव और घर याद आ रहा है। जहाँ वह जल्दी से जल्दी पहुँचकर सुरक्षित और सुकून हासिल कर सके। जो लोग ख़ुद अपने घर नहीं पहुँच रहे हैं, वे ऐसे कष्ट में अपने गाँव और शहर के लिए दुआओं के साथ कुछ संसाधन जुटाकर अपने लोगों को भेज कर आत्म संतोष प्राप्त कर रहे हैं। ऐसा ही एक बेटी है राजस्थान के जयपुर की रहने वाली दर्शना गोस्वामी। जयपुर राजस्थान की बहू दर्शना गोस्वामी ने चल रहे कोरोना काल को एक चुनौती के रूप में लिया है। दर्शना अपनी ससुराल जयपुर में महिला सशक्तिकरण प्रतिष्ठान लाड़ली संचालित करती हैं। जबकि उनके पति चारु गोस्वामी वंचित बच्चों की संस्था आई इंडिया के निदेशक हैं। दोनों ने महिला समूह और यूथ ग्रूप और जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर पीपीई (PPE) किट्स तैयार किए हैंI जिन्हें उन्होनें जयपुर के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों, कोरोना डेडिकेटेड सेंटर्स के चिकित्सकों और अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मान स्वरूप भेंट किए गए हैं।

  

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद फैलाने का हथियार बना सोशल मीडिया : विवेक अग्रवाल

ऐसे में दर्शना को अपने पीहर भोपाल की भी याद आ गई जहाँ कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। दर्शना तैलंग ने वर्ष 2000 के शुरुआत में भोपाल के उपनगर हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के साधु वासवानी कॉलेज से बीएससी कम्प्यूटर साइंस में स्नातक हैंI भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज से उन्होंने एमएससी गणित की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इस दौर में अपने शहर भोपाल के चिकित्सकों की चिंता करते हुए तुरंत भोपाल एम्स (AIIMS) से सम्पर्क साधा और उन्हें एक सौ पीपीई (PPE) किट्स की पहली खेप भेंट स्वरूप भेजी है। यह भेंट बुधवार को नूरॉलोजी एम्स भोपाल के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीरेंद्र राय और उनकी टीम को प्रदान की गयी। यह PPE किट्स दर्शना के पिता राकेश तैलंग़ और मौसा सुनील तैलंग ने अनौपचारिक कार्यक्रम में उन्हें प्रदान किए। दर्शना के इस जज़्बे को एम्स भोपाल (AIIMS) प्रशासन और भोपाल के लोगों ने खूब सराहा है। दर्शना अब अपने जन्म स्थान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में भी कोरोना योद्धाओं को सम्मान स्वरूप भेंट हेतु PPE किट्स तैयार कर रही है। वही दर्शना की संस्था आई इंडिया और लाड़ली जयपुर अब तक 700 पीपीई किट्स निशुल्क भेंट कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़