कुमारस्वामी कहते हैं कि जो भूखे होते हैं, वे ही सैन्य बलों में जाते हैं: मोदी
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेडीएस नेता एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की उस कथित टिप्पणी के लिए उन्हें आड़ हाथ लिया कि दो जून की रोटी का इंतजाम नहीं कर पाने वाले सैन्य बलों में जाते हैं।
चिक्कोडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस के हर मुद्दे पर मतभेद हैं, लेकिन एक-दूसरे के वंशवाद और भ्रष्टाचार का समर्थन करने को लेकर वे एकजुट हैं और दोनों पार्टियां राष्ट्रवाद एवं उनके बारे में बुरी बातें कहती हैं।
इसे भी पढ़ें: नेहरू को नीचा दिखाने के लिए नहीं बनाई गई है सरदार पटेल की प्रतिमा : मोदी
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेडीएस नेता एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की उस कथित टिप्पणी के लिए उन्हें आड़ हाथ लिया कि दो जून की रोटी का इंतजाम नहीं कर पाने वाले सैन्य बलों में जाते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘....मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो भूखे होते हैं, वे ही सैन्य बलों में जाते हैं। इस परिवार (देवगौड़ा परिवार) को सार्वजनिक जीवन से बाहर कर दिया चाहिए।’’ उन्होंने रैली में कहा, ‘‘आपका वोट तय करेगा कि ‘भारत माता की जय’ बोलने वालों का सम्मान होगा या ‘टुकड़े-टुकड़े’ के नारे लगाने वालों का।’’
The Honourable Chief Minister of Karnataka says talking about the valour of our armed forces makes his vote-bank unhappy.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2019
Mr. Chief Minister, what votebank is this?
May I remind Congress-JD(S) that polls are in Bagalkot not Balakot across the borders! pic.twitter.com/H13rnaiPW2
अन्य न्यूज़