कांग्रेस और भाजपा मेरी पार्टी से तालमेल बनाने की कोशिश कर रही हैं: Kumaraswamy

Kumaraswamy
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्रदान करते हुए अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देगी।

जनता दल सेक्युलर के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी पार्टी से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने की स्थिति में उन्हें उनकी पार्टी के समर्थन की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों की ओर से “बिचौलियों” ने उनसे संपर्क किया था।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्रदान करते हुए अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देगी। कुमारस्वामी से पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय दलों के नेता उनके संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा, “...दोनों दलों में चिंता पसरी हुई है। दोनों दलों से बिचौलिए आए हैं। कोई भी यह समझ सकता है कि वे क्यों आए। इसलिए क्योंकि जद (एस) जनता के आशीर्वाद से दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है। यह उनकी योजना का हिस्सा है। दोनों दलों के बीच जद(एस) के करीब आने और समर्थन हासिल करने की होड़ लगी हुई है। ”

उन्होंने कहा, सिद्धारमैया (कांग्रेस नेता) का कहना हैकि जद (एस) भाजपा के साथ समन्यवय कायम करने के करीब पहुंच गई है, जबकि मुख्यमंत्री (बसवराज बोम्मई) कह रहे हैं कि जद (एस) की कांग्रेस के साथ सहमति है। अगर उन्होंने ऐसा कदम (जदएस से संपर्क) नहीं उठाया होता, क्या वे ऐसी बातें करते? ... वे इस बार मेरी पार्टी को खत्म नहीं कर सकते। ” जद(एस) ने इस बार विधानसभा की 224 सीट में से कम से कम 123 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़