Kolkata rape-murder case: BJP का कांग्रेस पर वार, पूछा- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कोलकाता जाएंगे क्या?

sambit patra
ANI
अंकित सिंह । Aug 17 2024 4:53PM

संबित पात्रा ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहता हूं कि आप घोटालेबाजों को बचाने के लिए तो बेंगलुरु चले गए, लेकिन आप कोलकाता जाएंगे क्या?

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बर्बरतापूर्वक बलात्कार किए जाने के बाद पूरा देश हिल गया है। पूरे देश में चिकित्सा जगत जांच में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर है। पूरे मामले को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। इन सबके बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहता हूं कि आप घोटालेबाजों को बचाने के लिए तो बेंगलुरु चले गए, लेकिन आप कोलकाता जाएंगे क्या?   

इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले पर फूटा रणदीप हुड्डा का गुस्सा, जघन्य सज़ा की मांग की

इससे साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि लड़की हूं लड़ सकती हूं... तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कोलकाता जाएंगे क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी ने 'संविधान को बनाए रखने' की शपथ ली थी, लेकिन हम सभी ने देखा है कि वे कितना बड़ा हंगामा मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल और कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के तहत स्थिति बहुत खराब है।इससे पहले शहजाद पूनावाला ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की विभत्स गैंगरेप और हत्या को लेकर पूरा भारतवर्ष आक्रोशित है। सभी लोगों की एक ही मांग है कि न्याय होना चाहिए। लेकिन न्याय देने के बदले टीएमसी सरकार का एजेंडा बन चुका है- न्याय मत दिलाओ, बेटी को मत बचाओ... केवल और केवल बलात्कारी बचाओ। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata murder case: केंद्र सरकार ने डॉक्टरों से की काम पर लौटने की अपील, सुरक्षा का दिया आश्वासन

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत सरकार का एकमात्र एजेंडा ‘‘सच को चुप करना, बलात्कारियों को बचाना और किसी भी कीमत पर सबूत नष्ट करना’’ है। उन्होंने कहा कि यह दोषियों को बचाने की ‘‘सबसे भयावह एवं संस्थागत लीपापोती’’ है। पूनावाला ने पत्रकारों से कहा कि न्याय के लिए आवाज उठाने पर 43 चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया, जिनमें से कुछ का तबादला दूरदराज के इलाकों में किया गया है जबकि पुलिस ने नागरिकों और पत्रकारों को न्याय के उनके धर्मयुद्ध के लिए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़