जानें क्या है स्वामित्व योजना, जिसके लाभार्थियों के साथ PM मोदी ने की बात, तीन हजार गांवों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना सिर्फ कानूनी दस्तावेज़ देने की योजनाभर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है। इस कोरोना काल में भी देखा है कि कैसे भारत के गांवों ने मिलकर एक लक्ष्य पर काम किया, बहुत सतर्कता के साथ इस महामारी का मुकाबला किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 1.71 लाख लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया। इसके बाद पीएम मोदी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना से लोगों को बैंकों से लोन लेना और भी ज़्यादा आसान होगा। ये अधिकार अभिलेख लाभार्थियों की समृद्धि का साधन बनेगा। ये लोग डिजीलॉकर के माध्यम से अपने फोन पर अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में यूपी देश में अव्वल, टॉप तीन शहरों में लखनऊ व कानपुर शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना सिर्फ कानूनी दस्तावेज़ देने की योजनाभर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है। इस कोरोना काल में भी देखा है कि कैसे भारत के गांवों ने मिलकर एक लक्ष्य पर काम किया, बहुत सतर्कता के साथ इस महामारी का मुकाबला किया। बाहर से आए लोगों के लिए रहने के अलग इंतजाम हो, भोजन और काम की व्यवस्था हो, वैक्सीनेशन से जुड़ा काम हो, भारत के गांव बहुत आगे रहे।
इसे भी पढ़ें: गुजरात स्थानीय निकाय, गांधीनगर नगर निगम के चुनाव भाजपा और जनता के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वो जमाना देश पीछे छोड़ आया है जब गरीब को एक-एक पैसे, एक-एक चीज के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। अब गरीब के पास सरकार खुद चलकर आ रही है और गरीब को सशक्त कर रही है। मुद्रा योजना में लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए बैंकों से बिना गारंटी ऋण का अवसर दिया है। इस योजना के तहत पिछले 6 वर्षों में करीब 29 करोड़ ऋण दिए गए हैं, करीब 15 लाख करोड़ रुपये की ऋण राशि दी गई है। ड्रोन टेक्नोलॉजी से किसानों को, मरीजों को, दूर-दराज के क्षेत्रों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिले इसके लिए हाल ही में अनेक नीतिगत निर्णय लिए गए हैं। ड्रोन बड़ी संख्या में भारत में ही बने, इसमें भी भारत आत्मनिर्भर हो, इसके लिए PLI स्कीम भी घोषित की गई है।
क्या है ये योजना?
केंद्र सरकार की तरफ से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत एक ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी है। इसके जरिए https://pmmodiyojana.in/e-gram-swaraj-portal/ किसान अपनी भूमि के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। स्वामित्व योजना का मतलब साफ है कि आपकी संपत्ति का पूरा रेकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा।
PM Narendra Modi interacts with beneficiaries of Svamitva scheme from Madhya Pradesh, via videoconferencing pic.twitter.com/JFuFvyGDAV
— ANI (@ANI) October 6, 2021
अन्य न्यूज़