कन्हैया के मामले में अनुराग कश्यप ने केजरीवाल पर कसा तंज, बोले- कितने में बिके ?

kitne-me-bike-anurag-kashyap-asks-kejriwal-over-sedition-charges-on-kanhaiya

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमे चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। जिसके बाद से प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी बयान सामने आ गया है।

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमे चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। जिसके बाद से प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी बयान सामने आ गया है। अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आपको क्या कहें। स्पाइनलेस तो कॉम्प्लीमेंट है, आप तो हैं ही नहीं, कितने में बिके ?

इसे भी पढ़ें: मुकदमे की मंजूरी पर कन्हैया ने किया दिल्ली सरकार का शुक्रिया, कहा- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले ट्रायल

गौरतलब है कि पुलिस ने 2016 के इस मामले में कुमार के साथ ही जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने 9 फरवरी, 2016 को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान जुलूस निकाला और वहां कथित रूप से लगाए गए देश-विरोधी नारों का समर्थन किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़