मणिपुर में अपहृत चिकित्सा अधिकारी को बचाया गया, पांच लोग गिरफ्तार

Manipur police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि डॉ. नबकिशोर का 22 नवंबर को लांगथबल कुंजा अवांग लेइकाई क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने बाद में फिरौती की मांग की थी।

मणिपुर में हाल ही में अपहृत किए गए एक चिकित्सा अधिकारी को बचा लिया गया है और इस सिलसिले में एक प्रतिबंधित संगठन के सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि डॉ. नबकिशोर का 22 नवंबर को लांगथबल कुंजा अवांग लेइकाई क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने बाद में फिरौती की मांग की थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के लामशांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लामडेंग स्थित एक फार्महाउस से पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया।’’

बयान में कहा गया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। बयान में कहा गया कि मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़