खट्टर ने बिजली बिल अधिभार छूट योजना की घोषणा की

[email protected] । Apr 26 2017 3:47PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली उपभोक्ताओं को बकाये के भुगतान के लिये एक और मौका देने के लिये बिजली बिल अधिभार छूट योजना 2017 शुरू किये जाने की घोषणा की है।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली उपभोक्ताओं को बकाये के भुगतान के लिये एक और मौका देने के लिये बिजली बिल अधिभार छूट योजना 2017 शुरू किये जाने की आज घोषणा की। योजना के तहत जिन ग्राहकों के बिजली बिल बकाया हैं और जो पूर्व में अधिभार छूट योजना का लाभ नहीं ले सके उन्हें बकाये के भुगतान के लिये एक और मौका दिया जा रहा है।

यहां आज जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उपभोक्ता बकाया बिजली बिल बिना अधिभार के दे सकते हैं। वे ताजा बिल के साथ पूरी राशि एक साथ या छह बराबर-बराबर मासिक किस्तों में दे सकते हैं। अधिभार छूट योजना 2017 तत्काल प्रभाव से अमल में आ गयी है और 31 मई तक प्रभाव में रहेगी।

इससे पहले, 2016 में राज्य सरकार बिजली बिल अधिभार छूट योजना लेकर आयी थी जिसका मकसद बिजली बकाये के भुगतान के लिये ग्राहकों को एक मौका देना था और उसका परिणाम अच्छा रहा था। विज्ञप्ति के अनुसार लेकिन नोटबंदी के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक योजना से जुड़ नहीं पाये और ऐसे ग्राहकों की यह योजना दोबारा से लाने की मांग थी। मौजूदा योजना के तहत उपभोक्ता बकाये बिल का भुगतान करते हैं, उन्हें अधिभार देने की जरूरत नहीं होगी। विज्ञप्ति के अनुसार इससे न केवल बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय नुकसान में कमी आएगी बल्कि उपभोक्ताओं को चूककर्ताओं की सूची से नाम हटाने में भी मदद मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़