ये बर्दाश्त नहीं...खरगे के पोस्टर पर पोती गई स्याही कांग्रेस आलाकमान ने बंगाल प्रभारी से मांगी रिपोर्ट

Kharge
Creative Common
अभिनय आकाश । May 21 2024 12:17PM

वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि हमारे संज्ञान में लाया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कुछ अशोभनीय टिप्पणियां की हैं। कुछ उपद्रवियों द्वारा पश्चिम बंगाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को भी तोड़ने की हरकत की गई है।

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने कोलकाता में पश्चिम बंगाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैनरों पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर पर स्याही पोतने के बाद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की 'गंभीर' पार्टी विरोधी गतिविधियों को 'गंभीर' संज्ञान में लिया है। पोस्टर में बैनर पर खड़गे की विरूपित तस्वीर के बगल में तृणमूल कांग्रेस का एजेंट भी लिखा हुआ था। क बयान में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी इस तरह के अवज्ञा और अनुशासनहीनता के सार्वजनिक प्रदर्शन" को बर्दाश्त नहीं करेगी और पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव को घोर अनुशासनहीनता के इन कृत्यों  बारे में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: एक ओर मोदी का रिपोर्ट कार्ड, दूसरी ओर TMC का रेट कार्ड, बंगाल में बोले PM मोदी- इंडी गठबंधन के बिखरने का काउंटडाउन शुरू हो चुका

वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि हमारे संज्ञान में लाया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कुछ अशोभनीय टिप्पणियां की हैं। कुछ उपद्रवियों द्वारा पश्चिम बंगाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को भी तोड़ने की हरकत की गई है। इससे लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम ऐसी गंभीर पार्टी विरोधी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अवज्ञा और अनुशासनहीनता के ऐसे सार्वजनिक प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं करेगी। पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव को तुरंत इन पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन की मदद के लिए तृणमूल की ज्यादा सीटों पर जीत जरूरी : Mamata Banerjee

कांग्रेस प्रमुख द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार मौखिक हमलों के लिए अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाने के एक दिन बाद पोस्टरों पर खड़गे की तस्वीर को विरूपित कर दिया गया। खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि चौधरी यह निर्णय लेने वाले कोई नहीं थे कि क्या तृणमूल कांग्रेस को विपक्ष के नेतृत्व वाले भारत गुट का सदस्य होना चाहिए। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से पांच बार के लोकसभा सांसद चौधरी पर खड़गे की टिप्पणी तब आई जब चौधरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि बनर्जी पर भरोसा किया जा सकता है और वह भाजपा के साथ भी जा सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़