Kerala : सरकारी कार्यालय में नकारात्मक ऊर्जा को भगाने के लिए की गई प्रार्थना,जांच के आदेश

negative energy
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

जिलाधिकारी कृष्ण तेजा ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए और इसे लेकर रिपोर्ट मांगी। समाचार चैनलों के अनुसार, संविदा पर रखे गए एक कर्मचारी ने कार्यालय प्रमुख के कथित निर्देश पर पिछले महीने एक दिन औपचारिक ईसाई पोशाक पहनी और प्रार्थना की।

केरल के त्रिशूर में एक बाल विकास कार्यालय में नकारात्मक ऊर्जा को भगाने के लिए कथित तौर पर एक प्रार्थना आयोजित करने की मीडिया में खबर आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी कृष्ण तेजा ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए और इसे लेकर रिपोर्ट मांगी। समाचार चैनलों के अनुसार, संविदा पर रखे गए एक कर्मचारी ने कार्यालय प्रमुख के कथित निर्देश पर पिछले महीने एक दिन औपचारिक ईसाई पोशाक पहनी और प्रार्थना की।

कलेक्टरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी को मीडिया से घटना का पता चला और उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। खबर में बताया गया है कि बाल विकास कार्यालय के प्रमुख इमारत के अंदर नकारात्मक ऊर्जा के बारे में शिकायत कर रहे थे और वह प्रार्थना सत्र की मदद से उसे दूर करना चाहते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़