केरल : सबरीमला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 16 2025 11:38AM
अधिकारी ने बताया, ‘‘गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और मामूली रूप से घायल करीब 18 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया।’’
कोट्टायम में एरुमेली के निकट बुधवार को एक निजी बस के पलट जाने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई तथा 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई और बस कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर ले जा रही थी। एरुमेली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिस राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई, उसमें तीखे मोड़ और ढलान हैं।
मार्ग से गुजरते समय बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और मामूली रूप से घायल करीब 18 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि बस में सात बच्चों समेत करीब 32 तीर्थयात्री सवार थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़