नवी मुंबई में 12 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में किशोर हिरासत में

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पहाड़ियों की तलहटी में एक सुनसान जगह पर कथित तौर पर अपने साथ ले गया लेकिन उसके साथ झगड़े की पिछली घटनाओं को लेकर गुस्से में आकर उसने लड़की को कथित तौर पर पीटा और एक बड़े पत्थर से उस पर हमला किया।

नवी मुंबई में पुलिस ने 12 वर्षीय एक बच्ची की हत्या के आरोप में एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। तुर्भे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अबासाहेब पाटिल ने बताया कि शुक्रवार देर रात बच्ची एक पहाड़ी के नीचे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शिरावणे एमआईडीसी क्षेत्र निवासी बच्ची के परिवार ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2) (हत्या) जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बच्ची के साथ आखिरी बार देखे गए 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर सेल्फी लेने के बहाने लड़की को पहाड़ियों की तलहटी में एक सुनसान जगह पर कथित तौर पर अपने साथ ले गया लेकिन उसके साथ झगड़े की पिछली घटनाओं को लेकर गुस्से में आकर उसने लड़की को कथित तौर पर पीटा और एक बड़े पत्थर से उस पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद लड़का मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़