केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी

 Eid-Milad-un-Nabi
Google Free License

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। केरल राजभवन ने ट्वीट किया, पैगंबर मोहम्मद के करुणा और सार्वभौम भाईचारे का संदेश हमें सभी के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करे। ट्वीट में राज्यपाल खान ने केरल के लोगों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार अजा और अजजा समुदायों को गरिमामय जीवन प्रदान करने के लिए कटिबद्ध : बोम्मई

खान ने कहा, पैगंबर मोहम्मद का करुणा और सार्वभौम भाईचारे का संदेश हमें सभी के कल्याण के लिए अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री विजयन इस समय यूरोप के दौरे पर हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट और फेसबुक पेज पर कहा कि इस अवसर पर लोगों को पैगंबर मोहम्मद के प्रेम, दया और भाईचारे के संदेश को आत्मसात करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भारतीय कंपनियों के सीईओ से निवेश का किया अनुरोध

उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा, ईद-मिलाद-उन-नबी प्रेम, दया और भाईचारे के संदेश को आत्मसात करने का एक अवसर है जिसे पैगंबर मोहम्मद ने हमारे साथ साझा किया। दुआ कीजिए कि यह दिन हमें और अधिक खुशियां दे। सभी को दिल से मुबारकबाद।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़