कर्नाटक सरकार अजा और अजजा समुदायों को गरिमामय जीवन प्रदान करने के लिए कटिबद्ध : बोम्मई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 9 2022 6:01PM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों को गरिमामय जीवन प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। ‘वाल्मीकि जयंती ’ पर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देने के बाद बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस संबंध में निर्णय लिया।
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों को गरिमामय जीवन प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। ‘वाल्मीकि जयंती ’ पर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देने के बाद बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस संबंध में निर्णय लिया, तब से राज्य सरकार यह जयंती मना रही है।
इसे भी पढ़ें: उत्तरी पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से परिवार के नौ सदस्यों की मौत
बोम्मई ने कहा, ‘‘राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति जैसे दमित वर्गों को गरिमा, समानता, आत्मनिर्भरता एवं आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देने के लिए कटिबद्ध है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़