कोरोना संक्रमण से उबरे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, ट्वीट कर दी जानकारी

Arif Mohammad Khan

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ट्वीट किया कि मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं 17 नवंबर को संक्रमणमुक्त पाया गया हूं।

तिरुवनंतपुरम। कोविड-19 से संक्रमित पाए गए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार को यहां अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई। खान को नयी दिल्ली से लौटने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद नौ नंवबर को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं 17 नवंबर को संक्रमणमुक्त पाया गया हूं। मुझे तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और मैं राजभवन में वापस आ चुका हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: सांस लेने में हो रही थी मुश्किल, लोगों ने खरीदे एयर प्यूरीफायर, अभी भी बाजार में डिमांड ज्यादा 

राज्यपाल बुधवार को 69 साल के हो जाएंगे। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया। खान ने कहा, ‘‘उन्होंने पेशेवर तरीके से और बेहद प्यार से मेरी देखभाल की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़