केरल सरकार का प्रधानमंत्री से त्रिशूर पूरम के लिए आतिशबाजी नियमों में संशोधन का आग्रह

fireworks
प्रतिरूप फोटो
ANI

राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 11 अक्टूबर को जारी अधिसूचना से पूरम प्रेमियों को बेहद निराशा हुई है, जिनके लिए आतिशबाजी इस त्योहार का अभिन्न अंग है।

केरल की वाममोर्चा सरकार ने रविवार को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी उस गजट अधिसूचना का कड़ा विरोध किया, जिसमें आतिशबाजी के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं।

केरल सरकार का तर्क है कि इससे प्रतिष्ठित त्रिशूर पूरम उत्सव के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 11 अक्टूबर को जारी अधिसूचना से पूरम प्रेमियों को बेहद निराशा हुई है, जिनके लिए आतिशबाजी इस त्योहार का अभिन्न अंग है। उन्होंने त्रिशूर पूरम के सभी उत्सवों और अनुष्ठानों को जारी रखने की अनुमति देने के लिए नियमों में संशोधन करने के लिए प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़