Kerala : ईडी ने प्राचीन वस्तुओं के विवादित कारोबारी और उसके परिवार की संपत्ति कुर्क की

ED raid
ANI

एजेंसी के मुताबिक मावुंकल पर आरोप है कि उसने इस उद्देश्य के लिए एक बैंक लेनदेन का दस्तावेज तैयार किया था और इन ‘‘झूठे’’ दस्तावेजों के आधार पर उसने शिकायतकर्ताओं से धन एकत्र किया।

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बताया कि धनशोधन के मामले में प्राचीन वस्तुओं के विवादित कारोबारी मोनसन मावुंकल और उसके परिवार के आवासीय परिसर और खाते में जमा राशि बुधवार को कुर्क कर ली गई है जिसकी कुल कीमत करीब 1.88 करोड़ रुपये है।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा, मावुंकल ने प्राचीन वस्तुओं और कलाकृतियों के संग्रहकर्ता होने की आड़ में कई लोगों को प्राचीन वस्तुओं के नाम पर ‘धोखा’ दिया। ईडी ने दावा किया, ‘‘उसने लोगों को यह भी विश्वास दिलाया कि उसके बैंक खाते में बड़ी राशि जमा है, जो कलाकृतियों की बिक्री से प्राप्त हुई है, लेकिन उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) प्रावधानों के अनुसार मंजूरी नहीं दी गई थी।’’

एजेंसी के मुताबिक मावुंकल पर आरोप है कि उसने इस उद्देश्य के लिए एक बैंक लेनदेन का दस्तावेज तैयार किया था और इन ‘‘झूठे’’ दस्तावेजों के आधार पर उसने शिकायतकर्ताओं से धन एकत्र किया।

एजेंसी ने बताया कि मोनसन मावुंकल और उनके परिवार के सदस्यों जैसे मोनसी मावुंकल, मिमिशा मोनसन और मानस मोनसन ने उल्लेखित अपराध और उनसे संबंधित अन्य अपराधों को अंजाम देने से प्राप्त धन से चल और अचल संपत्ति अर्जित की जिसकी कुल कीमत 1.88 करोड़ रुपये है और उक्त संपत्ति को ईडी ने अब धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़