विभिन्न शिकायतों के बाद केरल भाजपा के प्रवक्ता संदीप जी वेरियद को पद से हटाया गया

Kerala BJP
ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने अपने प्रवक्ता संदीप जी वेरियर को पद से हटा दिया है। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सोमवार को बताया कि पार्टी ने वेरियर को (प्रवक्ता पद से) हटा दिया है और प्रदेश नेतृत्व की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

कोट्टयम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने अपने प्रवक्ता संदीप जी वेरियर को पद से हटा दिया है। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सोमवार को बताया कि पार्टी ने वेरियर को (प्रवक्ता पद से) हटा दिया है और प्रदेश नेतृत्व की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस कार्रवाई से पहले कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने वेरियर पर आरोप लगाये थे।

इसे भी पढ़ें: भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिया ट्रोलर को करारा जवाब, बुलाया था असफल क्रिकेटर

ऐसी खबर आयी कि पलक्कड़, मल्लपुरम और कोझिकोड जिलों के वरिष्ठ नेताओं नेताओं ने वेरियर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी के नाम पर लोगों से पैसे वसूले हैं। हालांकि यहां मीडिया से बातचीत में सुरेंद्रन ने कहा कि यह कार्रवाई पार्टी का अंदरूनी फैसला है और कारण सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश सांसद ने सिख विरोधी घृणा अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की

सोमवार को भाजपा कोर कमेटी और प्रदेश नेतृत्व की बैठक कोट्टयम में हुई थी। इन बैठकों में केरल भाजपा मामलों के प्रभारी प्रकाश जावडेकर , राधा मोहन अग्रवाल, कुम्मनम राजशेखरन, ओ राजगोपाल और पी के कृष्णदास ने हिस्सा लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़