भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिया ट्रोलर को करारा जवाब, बुलाया था असफल क्रिकेटर

akash chopra
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 11 2022 4:59PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर अधिक रोचक नहीं रहा है। भारत के लिए आकाश ने सिर्फ कुछ ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वो अधिक कमाल नहीं कर सके। उनके करियर को लेकर एक ट्रोलर ने उन्हें असफल क्रिकेटर करार दिया था। इस ट्रोलर को आकाश चोपड़ा ने जमकर जवाब दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा इन दिनों कमेंटेटर के तौर पर धमाका कर रहे है। हिंदी की बेहतरीन कमेंट्री के लिए उनका काफी नाम है। हालांकि क्रिकेटर के तौर पर वो काफी सफल नहीं हुए यही कारण रहा कि उनका क्रिकेट करियर अधिक लंबा नहीं रहा था। 

हालांकि क्रिकेट में उनकी पकड़ काफी अच्छी रही है। भारतीय टीम को लेकर वो कई बार टिप्पणी करते रहते है। भारतीय टीम के खेल को लेकर भी उन्होंने कई बार अपनी राय रखी है। आकाश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। 

सोशल मीडिया पर ट्रोल को दिया जवाब

क्रिकेटर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते है। उनके कई फैंस तो है ही मगर कई बार यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते है। हाल ही में ट्वीटर पर एक यूजर ने आकाश को ट्रोल करने की कोशिश की जिसका उन्होंने जमकर जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए शख्स को चुप कराया।

ये है मामला

दरअसल पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के संबंध में एक यूजर ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप अपने करियर के बारे में बताएं। आप क्रिकेट के बारे में बात करते हैं जबकि आप एक असफल क्रिकेटर है। इस बात के जवाब में आकाश चोपड़ा ने लिखा कि मैंने आपको गूगल किया, मगर क्रिकेट तो क्या कहीं कोई करियर नहीं मिला। आपके तर्क के अनुसार आप मेरे बारे में बात कैसे कर सकते है, जब आप अपने जीवन में खुद कुछ नहीं है। 

क्रिकेट के ज्ञान की बदौलत कमेंट्री की दुनिया में छाए

आकाश चोपड़ा के पास क्रिकेट का काफी ज्ञान है। वो क्रिकेट पर दो किताबें लिख चुके है। इनके नाम बियॉन्ड द ब्लूज और आउट ऑफ़ द ब्लूज हैं। क्रिकेट फैंस के बीच के किताबें बहुत मशहूर है। समय समय पर आकाश चोपड़ा क्रिकेट के मुद्दे पर अखबारों में भी कॉलम लिखते है। एनालिस्ट के तौर पर भी उनकी मजबूत पकड़ है। 

जानें आकाश के करियर के बारे में

भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों की अपेक्ष आकाश चोपड़ा का करियर उतना सफल नहीं रहा है। आकाश ने भारत के लिए मात्र 10 टेस्ट मैच खेले है। इन मैचों में उन्होंने 23 की औसत से 437 रन बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट या टी20 क्रिकेट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि आकाश चोपड़ा इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए 6 इनिंग्स में 53 रन बनाए थे। उन्होंने वर्ष 2003 में टेस्ट क्रिकेट के जरिए अपना पदार्पण किया था। उनका करियर एक वर्ष तक ही रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़