केरल ने केंद्र सरकार से रेबीज रोधी टीके की गुणवत्ता की जांच करने को कहा

Kerala
ANI

केरल में रेबीज-रोधी टीके की तीन खुराक लेने के बावजूद एक आवारा कुत्ते के काटने से 12 साल की बच्ची की मौत हो जाने के एक दिन बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से टीके की गुणवत्ता जांच करने को कहा।

तिरुवनंतपुरम। केरल में रेबीज-रोधी टीके की तीन खुराक लेने के बावजूद एक आवारा कुत्ते के काटने से 12 साल की बच्ची की मौत हो जाने के एक दिन बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से टीके की गुणवत्ता जांच करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, तीखे सवालों की लगा दी झड़ी

जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को राज्य में रेबीज-रोधी टीका लगवाने के बावजूद पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद लोगों के मन में पैदा हुई आशंका को दूर करने के लिए एक पत्र भेजा था। जॉर्ज ने कहा, केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला टीकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

इसे भी पढ़ें: पीएम-श्री स्कूल योजना को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, देशभर में 14,597 स्कूलों को बनाया जायेगा उन्नत

हाल ही में कुत्ते के काटने से मरने वाले पांच व्यक्तियों को टीका लगाया गया था जिसमें केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला का प्रमाण पत्र है। टीके लगवाने के बावजूद, उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पत्र वैक्सीन और बैच नंबर के विवरण के साथ भेजा गया था। इस बीच, केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (केजीएमओए) ने बच्ची के इलाज के दौरान अस्पताल के अधिकारियों की ओर से हुई चूक के आरोप को खारिज कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़