हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, तीखे सवालों की लगा दी झड़ी

Harbhajan singh
ANI

टीम इंडिया एशिया कप 2022 से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद फैंस ही नहीं बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी भी नाराज हैं। वहीं, भज्जी ने भी टीम इंडिया की हार के बाद सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर सवालों की झड़ी लगा दी है।

टीम इंडिया एशिया कप 2022 से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद फैंस ही नहीं बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी भी नाराज हैं। उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का भी है। भज्जी ने टीम इंडिया की हार के बाद सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर सवालों की झड़ी लगा दी है। 

एशिया कप में शुरुआती दो मैचों के बाद भारतीय टीम में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। कई दिग्गजों का मानना है कि खराब टीम संयोजन के कारण ही टीम को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। 

दोनो ही मुकाबले आखिरी ओवर तक गये। गेंदबाजी की बात करें तो दोनो मैचों में भुनेश्वर में 19 वें ओवर में 10 से अधिक रन दिए, वहीं हार्दिक पांड्या भी मंहगे साबित हुए।

"कहां हैं उमरान मलिक (150 किमी/घंटे की स्पीड)?"- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने ट्विटर टीम संयोजन को लेकर लिखा, "कहां हैं उमरान मलिक (150 किमी/घंटे की स्पीड)? दीपक चाहर (टॉप स्विंग गेंदबाज) वहां क्यों नहीं हैं? मुझे बताइए कि क्या ये लोग मौके के लायक नहीं हैं? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं? यह निराशाजनक है।"

टीम इंडिया में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़