'केजरीवाल रुकेंगा नहीं'... 'पुष्पा' स्टाइल में AAP ने जारी किया दिल्ली के मुख्यमंत्री का पोस्टर, राजधानी में सियासी हलचल तेज

Kejriwal
@AamAadmiParty
रेनू तिवारी । Apr 16 2023 1:46PM

दिल्ली के शराब घोटालों के मामलों में सीबीआई ने आज प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल को 11:00 बजे पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया। शुक्रवार को सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल को समन जारी करने के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।

दिल्ली के शराब घोटालों के मामलों में सीबीआई ने आज प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल को 11:00 बजे पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया। शुक्रवार को सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल को समन जारी करने के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। इस बीच आप पार्टी ने आपने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की। यह फोटो सीएम केजरीवाल की है। खास बात यह है कि सीएम का यह पोस्टर फिल्म 'पुष्पा' से प्रेरित हैं। इसके नीचे लिखा है 'केजरीवाल नहीं रुकेगा'

इसे भी पढ़ें: Covid 19 In India | 24 घंटे कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मामले, 23 मरीजों की गयी जान

सीएम केजरीवाल कुछ ही देर में सीबीआई दफ्तर पहुंचें। इसे देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के निकास द्वार पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीबीआई कार्यालय के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और सड़क को भी बंद कर दिया गया है। जिससे ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को भी जाने में काफी परेशानी होती है। पैदल चलने वालों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है, इसलिए लोग बैरिकेड्स के जरिए ऑफिस जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: सत्ता को लेकर सूडान सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष में 56 की मौत, 600 घायल, गोली लगने से भारतीय की मौत

मुख्यमंत्री को शुक्रवार को समन मिला था, जिसके बाद उनकी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रच रही है. पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के कारण दबाव डाला जा रहा है।

सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की है। यह बताया गया कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की कि नई आबकारी नीति के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री से किसने बात की या उनसे मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़