केजरीवाल ने बताया अपनी पार्टी की हार का कारण

[email protected] । Apr 14 2017 3:26PM

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी पार्टी राजौरी गार्डन उपचुनाव में इसलिए हारी क्योंकि पंजाब चुनाव लड़ने के लिये विधायक जरनैल सिंह के इस सीट को छोड़ने से लोग नाखुश थे।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी पार्टी राजौरी गार्डन उपचुनाव में इसलिए हारी क्योंकि पंजाब चुनाव लड़ने के लिये विधायक जरनैल सिंह के इस सीट को छोड़ने से लोग नाखुश थे। बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस नतीजे का एमसीडी चुनावों पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जरनैल सिंह ने यह सीट क्यों छोड़ी और पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने क्यों गये, इसके कई कारण हैं। उन्होंने सिख समुदाय के लिये काफी कुछ किया है। लेकिन राजौरी गार्डन के लोगों को उनका यह सीट छोड़कर जाना पसंद नहीं आया।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यहां तक कि मुझे भी ऐसी प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं कि अपने बीच कार्यकाल में ही जरनैल के सीट छोड़ने से विधानसभा क्षेत्र के लोग नाखुश हैं।’’ बहरहाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हार का 23 अप्रैल को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पत्रकार से नेता बने जरनैल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंककर सुर्खियों में आये थे। जरनैल ने कहा कि पंजाब में उन्हें चुनाव में उतारने का फैसला पार्टी का था लेकिन इस पर गहरा और ईमानदार आत्ममंथन भी करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़