भगवंत मान के समर्थन में केजरीवाल का रोड शो, विरोधियों पर करारा प्रहार, कहा- दोनों सीट से हार रहे हैं चन्नी, बीजेपी को आएंगी 5 सीटें
केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब दोनों सीटों से बुरी तरह हार रहे हैं। वो कांग्रेस के सीएम फेस तो हैं लेकिन जब वो एमएलए ही नहीं बनेंगे तो मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने अमृतसर में रोड शो किया। केजरीवाल के निशाना पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबर रही। एक तरफ जहां दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने चन्नी के दोनों सीटों से चुनाव हारने की भविष्यवाणी की वहीं बीजेपी को पांच से ज्यादा सीटें नहीं मिल पाने की भी बात कही। केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहेब चमकौर साहिब से और भदौर से लड़ रहे हैं, हमने तीन बार सर्वे कराया है उन सीट पर, चन्नी साहेब दोनों सीटों से हार रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि चमकौर में आप 52% है, भदौर में आप 48% हैं।
इसे भी पढ़ें: कोटकपूरा से प्रचार अभियान की शुरुआत, मान के खिलाफ हुंकार, पंजाब चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का पहला दौरा
दोनों सीटों से हार रहे चन्नी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कहा कि ईडी के अंदर उनके भांजे ने ये कबूल किया है कि ये पैसा चरणजीत सिंह चन्नी का है, ईडी चन्नी साहब को गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहा? चन्नी साहब का एक और चमत्कार, बिना एफआईआर के ही खुद की जांच करा कर खुद को ही क्लीन चिट दे दी। आप संयोजक ने कहा कि भगवंत मान सीएम बनकर असली जांच कराएंगे तब दूध का दूध और पानी का पानी होगा! चन्नी साहब दोनों सीटों से बुरी तरह हार रहे हैं। वो कांग्रेस के सीएम फेस तो हैं लेकिन जब वो एमएलए ही नहीं बनेंगे तो मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे?
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने गठबंधन साथियों के साथ जारी किया घोषणापत्र, नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का वादा
भाजपा की 5 से ज़्यादा सीटें आएंगी
पंजाब की जनता हमारे साथ है हम उनसे कनेक्शन स्थापित कर रहे हैं घर-घर तक जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी भी रही। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा की 5 से ज़्यादा सीटें आएंगी। वो भी ओवर एस्टीमेट है।
कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई
अमृतसर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में चुनाव नजदीक है, सभी पार्टियां प्रचार कर रहीं हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई है, आपस में लड़ाईयां हो रही हैं। जो लोग आपस में मिलकर नहीं चल सकते वो पंजाब को क्या देंगे।
अन्य न्यूज़