केजरीवाल का मोदी पर पलटवार, बोले- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई, न CM चेहरा है और न एजेंडा

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jan 3 2025 4:37PM

केजरीवाल ने कहा कि जो काम करता है उसे डांटना नहीं चाहिए, जो नहीं करता उसे डांटना चाहिए। प्रधानमंत्री ने 2020 में संकल्प पत्र दिया था, अब तक पांच साल में केवल 4700 घर बने हैं।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम मोदी की 'आपदा सरकार' टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा कि जो लोग लोगों के लिए काम करते हैं वे कभी दूसरों का दुरुपयोग नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली आकर 43 मिनट का भाषण दिया, 39 मिनट तक उन्होंने दिल्ली की प्रचंड बहुमत से बनी सरकार को गालियां दीं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें यह बताने में दो से तीन घंटे लगेंगे कि दिल्ली सरकार ने दस साल में कितने काम किए हैं, लेकिन बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसे प्रधानमंत्री आज कह सकें। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के AAP-DA वाले बयान पर सौरभ भारद्वाज का पलटवार, पूछा- केंद्र ने दिल्ली के लिए क्या किया?

केजरीवाल ने कहा कि जो काम करता है उसे डांटना नहीं चाहिए, जो नहीं करता उसे डांटना चाहिए। प्रधानमंत्री ने 2020 में संकल्प पत्र दिया था, अब तक पांच साल में केवल 4700 घर बने हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने इन 10 सालों में काम किया होता तो शायद आज उन्हें दिल्ली की जनता को इतनी गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती। जो काम करता है, वह गाली नहीं देता। जो काम नहीं करता, वह गालियों के बल पर चुनाव लड़ता है। 2020 में पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से कई वादे किए। 2020 के 'संकल्प पत्र' में साफ कहा गया है कि ''2022 तक दिल्ली में हर किसी को पक्का घर मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: जहां भी चुनाव होते हैं, वे वहां के वोटर बन जाते हैं... संजय सिंह के मानहानि नोटिस के जवाब में बोले मनोज तिवारी

उन्होंने दावा किया कि 2020 से लेकर आज तक पीएम मोदी 1700 घरों की चाबियां सौंप चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कालकाजी में 3,000 घर सौंपे। तो, उन्होंने पांच साल में 4,700 घर बनाए हैं, जबकि दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं और 15 लाख लोगों को घर की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा गरीबों की दुश्मन है। दिल्ली में झुग्गियां तोड़कर 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि दिल्ली में 'आपदा' हैय़ बीजेपी को 'आपदा' का सामना करना पड़ा क्योंकि उसके पास दिल्ली चुनाव के लिए कोई सीएम चेहरा, कथा, मुद्दा नहीं है। मोदी के "शीशमहल" वाले तंज पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं निजी हमलों में शामिल नहीं होता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़