चुनावी तैयारियों में जुटें केजरीवाल, 100 नयी बसों को दिखायी हरी झंडी
केजरीवाल ने कहा कि मैंने आज और 100 बसों को हरी झंडी दिखाई। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर काफी नई बसें आ गई हैं। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना मेरा सपना है, ताकि यह प्रत्येक निवासी के लिए आरामदेह विकल्प बन सके।
नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई। बसें अत्याधुनिक तकनीकों जैसे... दिव्यांगों के लिए हाईड्रोलिक लिफ्ट, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरों से युक्त हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है।
Flagged off 100 more buses today. Now, many new buses have hit Delhi's roads over the past few months.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 26, 2019
It is my dream to modernize Delhi's public transport infrastructure so that it becomes a comfortable option for every citizen. pic.twitter.com/KNoejmpJdB
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने आज और 100 बसों को हरी झंडी दिखाई। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर काफी नई बसें आ गई हैं। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना मेरा सपना है, ताकि यह प्रत्येक निवासी के लिए आरामदेह विकल्प बन सके।’’
अन्य न्यूज़