अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले मुख्यमंत्री चौहान, योग करते रहिए और वैक्सीन जरूर लगवाइए
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योग करते रहिए और वैक्सीन भी अवश्य लगवाइए क्योंकि यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि सभी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लें तो कोविड संक्रमण नहीं होगा।
भोपाल। योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से वैक्सीन लगावाने की अपील की। बता दें कि मध्य प्रदेश में सोमवार से महावैक्शीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है। इसके लिए 7000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: MP में 21 जून को 10 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, CM शिवराज बोले- बनाए गए 7,000 वैक्सीनेशन सेंटर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योग करते रहिए और वैक्सीन भी अवश्य लगवाइए क्योंकि यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि सभी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लें तो कोविड संक्रमण नहीं होगा और यदि हुआ भी तो शरीर उसका मुकाबला कर लेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को आज से मुफ्त में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। इसलिए एक बार फिर से उन्हें धन्यवाद देते हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी नागिरकों के वैक्सीनशन से कांग्रेस नाराज,कहा- पहला हक भारतीयों का है
योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे ऋषियों-मुनियों ने योग का हम सबको जो अप्रतिम ज्ञान दिया है, हम उसे ना भूलें। दुनिया भी अब योग के रास्ते पर जा रही है। आपसे आग्रह है कि निरोग रहने के लिए के केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नहीं, नित्य योग कीजिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि योग से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। योग हमारे शरीर को अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता देता है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी योग करें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाएँ। मध्य प्रदेश भाजपा के कार्यालय में योगाभ्यास किया।
हमारे ऋषियों-मुनियों ने योग का हम सबको जो अप्रतिम ज्ञान दिया है, हम उसे ना भूलें। दुनिया भी अब योग के रास्ते पर जा रही है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
आपसे आग्रह है कि निरोग रहने के लिए के केवल #InternationalDayOfYoga पर नहीं, नित्य योग कीजिये। #YogaDay pic.twitter.com/BnoDCnhU2G
अन्य न्यूज़