कश्मीर से आतंक का होगा खात्मा, कुछ लोग नहीं चाहते शान्ति: तोमर
मोदी सरकार में संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं द्वारा समर्थन मिलने पर आभार व्यक्त किया।
नई दिल्ली। मोदी सरकार में संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम इस लड़ाई में एकजुट होकर समूचे विश्व को यह संदेश देना चाहते है कि हम एक हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने मौन रहकर सभी 40 शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, जो भी हो सरकार के समर्थन में सारा विपक्ष
तोमर ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं द्वारा समर्थन मिलने पर आभार व्यक्त किया। तोमर ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ फेकेंगे और इस काम में प्रदेश की जनता भी हमारे साथ है। लेकिन, जम्मू कश्मीर के ही कुछ लोग राज्य में शांति नहीं चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को दी जा रही है आखिरी विदाई
इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस कायराना हरकत से देश में गुस्सा उमड़ा हुआ है। सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पारित कर पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की गई और सेना के कदमों के प्रति समर्थन जताया गया। तोमर ने आगे प्रधानमंत्री के वक्तव्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सेना को पूरी तरह से छूट दे दी गई है कि वह जो कदम उठाना चाहते हैं उठा सकते है।
Ghulam Nabi Azad, Congress: We had requested the Home Minister to request the PM on our behalf to ask Presidents of all national & regional parties for a meeting. This was supported by other parties too. The entire nation is in mourning today, is angry. #PulwamaAttack pic.twitter.com/cmLOKmcRfE
— ANI (@ANI) February 16, 2019
अन्य न्यूज़