कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 16 2020 10:07PM
बृहस्पतिवार को सामने आए 4,169 मामलों में से 2,344 मामले अकेले बेंगलुरु शहर से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 16 जुलाई की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 51,422 हो गई है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 4,169 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है। इसके अलावा 104 रोगियों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज 1,263 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई है।
बृहस्पतिवार को सामने आए 4,169 मामलों में से 2,344 मामले अकेले बेंगलुरु शहर से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 16 जुलाई की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 51,422 हो गई है। इनमें से 1,032 लोगों की मौत हो चुकी है। 19,729 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।Karnataka #COVID19 tally surpasses 50,000 with biggest single-day spike of 4,169 cases; 104 deaths raise toll to 1,031: Health dept
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़